राची, झारखण्ड | जुलाई 10, 2024 ::
राँची जिला प्रशासन के द्वारा डीपी ज्वेलर्स बिरसा चौक में हुई लूटपाट एवं गोली बारी की घटना का उदभेदन करने, लूटपाट में शामिल सभी अपराधियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया! यह सोना चाँदी व्यवसायियों के लिए बहुत ही हर्ष की बात है!
घटना का उदभेदन हो जाने की खुशी में आज दिनाँक 10/7/24 को सोना चाँदी व्यवसायी समिति,राँची का एक प्रतिनिधि मंडल राँची का सीनियर एस एस पी श्री चंदन कुमार सिन्हा एवं सिटी एस पी श्री राजकुमार मेहता से मिल कर उनका आभार प्रकट किया एवं माल सहित अपराधियों का गिफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया! और सभी ने एक स्वर में राँची जिला पुलिस प्रशासन का प्रशंसा किये तथा अन्य सभी घटनावों पर भी चर्चा हुई!
इस अवसर पर एस एस पी महोदय ने अभी और लूटी हुई सामान की रिकभरी तथा हाल के दिनों में घटित अन्य सभी घटनावों का भी उदभेदन जल्द से जल्द करने का भरोषा सभी को दिलाये! एस एस पी एवं सिटी एस पी को समिति की और से समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू के द्वारा बुके एवं झारखण्ड फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री किशोर मंत्री के द्वारा तलवार देकर सम्मानित भी किया!
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से झारखण्ड फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री किशोर मंत्री, *सोना चाँदी व्यवसायी समिति राँची के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सोनी, अरविन्द कुमार, अमित कुमार डब्बू, जीतेन्द्र कुमार वर्मा, डी पी ज्वेलर्स के संचालक ओम सोनी, शशि प्रकाश वर्मा, गोविंद सोनी, रूपेश कुमार पप्पू, प्रवीण लोहिया, दीपू डे, प्रकाश संमानता, नवीन कुमार, अजय कुमार वर्मा, राजकुमार सोनी, दिनेश प्रसाद, अजय वर्मा, अन्नू कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे! यह भेंट एस एस पी महोदय के कार्यालय में हुई!