Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

गोला, झारखण्ड :: योग से रहे निरोग : डाॅ परिणीता

गोला, झारखण्ड | जून | 09, 2019 :: बिहार योग विद्यालय मुंगेर से सम्बध योग मित्र मंडल रांची एवं झारखंड प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला परिसर में योग शिविर लगाया गया। योग शिविर में स्कूल के छात्रों सहित दर्जनों गोलावासियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान रांची विश्वविद्यालय योग विभाग की शिक्षिका डाॅ परिणीता ने लोगों को योग से निरोग रहने की जानकारी देते हुए योग के प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित कई गुर सिखाए।

मौके पर रांची विश्वविद्यालय योग विभाग के छात्र एवं योग के नेशनल रेफरी-झारखंड प्रेस क्लब के प्रतिनिधि जगदीश सिंह, हरेन्द्र कुमार प्रजापति ने योगा करके लोगों को योगाभ्यास कराया।
बताया गया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची में लगभग 30 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। उसके दूसरे दिन 22 जून को एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला के मैदान में वृहद रुप से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।

स्कूल के कई छात्रों को योग का प्रशिक्षण देकर उन्हे योग्य शिक्षक बनाया जाएगा।
मौके पर झारखंड प्रेस क्लब के मनोज मिश्र, पतंजलि योग समिति के गोला प्रभारी युगल किशोर अग्रवाल, शिक्षक शिवप्रकाश, राकेश सिन्हा, शमशुल हक, दिलीप उपाध्याय, जयंत पोद्दार सहित दर्जनों मौजूद थे।

Leave a Reply