Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

गो ग्रीन – पेंट एंड विन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन के साथ शुभारम्भ :: बच्चे जीत सकते हैं एक लाख तक के इनाम

रांची, झारखण्ड ।  मार्च | 18, 2018 :: गो ग्रीन यूनिफार्म की ओरे से बच्चों के लिए आयोजित “गो ग्रीन पेंट एंड विन प्रतियोगिता” का पोस्टर विमोचन सह प्रतियोगिता का उद्घाटन आज कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा में संपन्न हुवा | बच्चों में पर्यावरण सम्बंधित जागरूकता लाने एवं वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता आयोजित की गयी है|

इस प्रतियोगिता में भाग ले कर बच्चे अपनी प्रतिभा से एक लाख मूल्य के पुरस्कार जीत सकते है | बच्चों को प्रविष्टी में रंग भरने के पश्चात अपनी प्रविष्टी को गो ग्रीन यूनिफार्म के नजदीकी पार्टनर के यहाँ ड्राप करना होगा | जहाँ प्रतेक प्रतिभागियों को गो ग्रीन यूनिफार्म की तरफ से एक नोट कॉपी पुरुस्कार स्वरुप दी जाएगी, जिसमे पर्यावरण को हरा भरा रखने के अनेकों रोचक जानकारियां होंगी | पुरस्कार के रूप में साइकिल, स्कूल बैग, और कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की ओरे से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी |

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी, व्यवसायी एवं गो ग्रीन यूनिफार्म के संस्थापक लब्धि जैन उपस्थित थें| उन्होंने बच्चों से कहा की सभी बच्चों से पेंट एंड विन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और अपने और अपने परिजनों के जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाने का आग्रह किया | इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता में राज्य भर बिविन्न स्कूलों के 50000 बच्चे भाग ले सकेंगे | प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर भी आयोजित की जाएगी जिसमे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे | गो ग्रीन यूनिफार्म के निपुण जैन ने बताया की गो ग्रीन यूनिफार्म, यूनिफार्म ब्रांड अपनी क्वालिटी यूनिफार्मस के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प है | और इसी कड़ी में पेंट एंड विन प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज किया गया है | इस कार्यकर्म में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिवचरण विजय , श्रीमती रजनी  कुमारी , सीमा साहू उपस्थित थीं |

Leave a Reply