Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 18 मार्च 2018, दिन रविवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । मार्च | 18, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 18 मार्च 2018, दिन रविवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल
मेष- बाहरी स्थानों के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा, दिनचर्या बडा ही आनन्द दायक ब्यतित होगा,
प्रेम प्रणय के संबध में भी उन्नती ही होगी।

वृष- योजना सफलीभूत होकर धरातल पर आयेंगी उन्नती के नये मार्ग भी खुलेंगे, साथ ही संतान
की ओर से भी शुभ समाचार प्राप्त होगा।

मिथुन- पिता के द्वारा कोई लाभ अर्जित हो सकता है, कर्म क्षेत्र में यश सम्मान की बृद्धि होगी, नये
जगह जमीन के लिये प्रयासरत रहें काम होंगे।

कर्क- धार्मिक यात्रा के संयोग बन रहे हैं, आध्यात्मिक उन्नति के भी योग हैं, आपका पराक्रम आपको
सफलता दिलाने के लिये आतुर है बस आप आगे बढें।

सिंह- पैत्रिक संपती के मामले में उन्नती के मार्ग प्रशस्त होंगे सही दिशा में प्रयास करना अपेक्षित
है, प्रिय मिलन से मन हर्षित होगा, माता का आशिर्वाद लें।

कन्या- दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ एवं उन्नती के अवसर हैं आपका प्रयास चार चांद लगा देगा,
मन का भाव मनोरंजक रहेगा, मस्ती में दिन बितेगा।

तुला- बुद्धि विवेक के द्वारा बकाये रकम की प्राप्ति होगी, शोक मौज के पीछे थोडा ज्यादा खर्च होने
वाले हैं, निवेष आदि के पीछे धन लगाने हेतु उचित समय है।

बृषिचक- संतान की उन्नती के लिये सही समय है बस उन्हें प्रेरित करें कि अपना कर्तब्य निष्ठापूर्वक
करें, किसी नये कार्य की शुरुआत के लिये भी अच्छा समय है।

धनु- निर्माण संबधी कार्य में उन्नती होगी, माता का चरण स्पर्श करके घर से निकलें सब मंगल
होगा, नौकरी के क्षेत्र में भी सफलता के योग बनते हैं।

मकर- पुरुषार्थ के साथ किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के लिये खास समय है,
निष्ठापूर्वक प्रयास निशिचत सफलता दिलायेगा।

कुंभ- धन संचय के लिये बहुत सटिक समय है प्रयास करें कि कुछ भी रकम जमा के रुप में रख लें,
आयुष्य लाभ के साथ संपती संबधी लाभ भी होंगे।

मीन- मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी, कई ओर से अच्छे अच्छे समाचार प्राप्त होंगे और मन में खुशि
—————————————–
तिथी – प्रतिपदा संध्या 06.08 उपरान्त द्वितिया
पक्ष – शुक्ल

मास – चैत्र

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – उत्तराभाद रात्री 07.16 उपरांत, रेवती

दिशाशूल – पषिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो पान खाकर
घर से निकलें,

राहूकाल – 04.30 से 06.00

चैघडिया मुहूर्त – ष्चर — 07.28 से 08.58
लाभ — 08.58 से 10.27
अमृत — 10.27 से 11.57
शुभ — 01.26 से 02.56

जन्मदिन मंगलम- श् 9 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ मंगलदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- सेना, पुलिस, औषधि, सर्जरी,
होटल, गुड़, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि।

शुभ दिन- मंगलवार, सोमवार, गुरुवार, रविवार।

शुभ मंत्र- ॐ मं मंगलाय नमः।
देव- हनुमानजी।

आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply