Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

खेलो इंडिया युथ गेम्स में झारखंड की बालिका हॉकी टीम फाइनल में पहुंची :: उड़ीसा को 3-1 से किया पराजित

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 09, 2023 :: खेल एवम युवा मामले,भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश एवम दिल्ली में आयोजित
5वी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के हॉकी मैच में पयर्टन,कला,संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग के अधिनस्थ भाग लेते ग्वालियर में आयोजित हॉकी मैच में झारखंड की बालिका हॉकी टीम ने निशा मिंज 1,
रजनी केरकेट्टा 1,
निक्की कुल्लू 1, गोल की बदौलत 3-1 से उड़ीसा को पराजित कर फाइनल में
प्रवेश किया ।
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा,उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास , चीफ डी मिशन उमेश लोहरा , मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार,खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने हॉकी बालिका टीम की सदस्यों रजनी केरकेट्टा,प्रमोद्नी लड़का, नीरू कुल्लू, रश्मि होरो, निक्की कुल्लू,अंकिता डुंग डुंग,बिनिमा धान, एडलिन बागे, फुलमनी भेंगरा, सेलेस्टीना होरो, संजना होरो, बालो होरो, निशा मिंज, संगीता, अनुपमा होरो, पूर्णिमा बरवा, रजनी केरकेट्टा, पार्वती टोपनो
टीम कोच, मैनेजर -मनोहर टोपनो ,प्रतिमा, संतोष कुमार, हिमांशु, आदम होरो ,
को बधाई दी ।

Leave a Reply