Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

सनराइज़ किड्स नर्सरी स्कूल, डोरण्डा में फ्रूट्स डे’ का आयोजन

राची, झारखण्ड | जुलाई 10, 2024 ::

सनराइज़ किड्स नर्सरी स्कूल, डोरण्डा में ‘फ्रूट्स डे’ का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के बच्चे विभिन्न प्रकार के फल बनकर स्कूल आये।
सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल भी अपने साथ लाये।
बच्चों के बीच कई प्रकार के कार्यक्रम कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की इंचार्ज शगुफ्ता परवीन ने किया।
स्कूल के प्राचार्य गुलाम गौस ने सभी बच्चों को फल के सेवन के महत्व को बताया।
इस कार्यक्रम में शाहिन परवीन, शबाना नाज, शगुफ्ता परवीन, तनीशा कुमारी, खुशी कुमारी शामिल थीं।

Leave a Reply