राची, झारखण्ड | सितम्बर 30, 2024 ::
रिलेशंस एव डेंटावीटा डेंटल डेंटिस्ट्रेरी एंड ब्रेसेस क्लिनिक कांके रोड कि डॉ सौम्या सिन्हा ने सैकड़ों छात्र छात्राओं कि दांतों की जाँच कर उसकी देखभाल के लिए भी जागरूक किया।
रिलेशंस कि ओर से बरियातू रोड स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में नि शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं के दांतों की जाँच की गई तथा उसके देख भाल की भी विस्तृत जानकारियां दी गई।
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रिलेशंस ने डेंटावीटा डेंटिस्ट्री एंड ब्रासेस डेंटल क्लिनिक के साथ मिलकर यह दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
डॉ सौम्या ने कहा कि बच्चे दांतों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। इस कारण दांतों में कैविटी ज्यादा जमा हो जाती है। इससे दांतों में सड़न होने लगती है। इसलिए दांतों की स्वच्छता पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए।
शिविर में पायरिया, फ़्लोरोसिस, कैविटी के ज्यादा रोगी पाए गए। जिसे डॉ सौम्या जी ने उचित परामर्श भी दिया।
मौके पर मुख्य रूप से हिल टॉप पब्लिक स्कूल की प्राचार्या संगीता राज, उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, रिलेशंस के आशुतोष द्विवेदी, रंजित गुप्ता समेत आई एस जाकी, सीमा लाला, पुरोबी रॉय, सिबानी, मौसमी भट्टाचार्य, शंकर, स्नेहा, गार्गी, सूर्यकांत, साधना, प्रियंका, सिमकी बिस्वास, सरिता, निकिता, सविता सिंह कई लोग शामिल थे।