रांची , झारखण्ड | अगस्त | 15, 2019 :: लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम के द्वारा आज 73वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बरियातू स्तिथ आरोग्य भवन में झंडोतोलन व पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में लायन दीपक अग्रवाल लायन राकेश गिरधर लायन कंवलजीत मिड्ढा लायन कमल थरेजा लायन विक्रम अग्रवाल लायन धीरज बंका लायन डॉक्टर अंशु साहू लायन चंदन सीडाना ने हिस्सा लिया
