रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 24, 2021 :: मारुति मंगल फुटबॉल एकेडमी के सौजन्य से हो रही पांच दिवसीय मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का चतुर्थ दिवस कुल 3 मैच हुआ।
जिसमें पहला मैच एफ सी यूनाइटेड कांके और जंगल लव हुलसी के बीच हुआ जिसमें एफ सी यूनाइटेड कांके विजेता घोषित हुए।
दूसरा मैच गोविंद मोड़ बाजपुर और विजय हैंड बोरिंग नगरी के बीच हुआ जिसमें गोविंद मोड़ बाजपुर विजेता घोषित हुए।
तीसरा मैच एफ सी यूनाइटेड कांके और गोविंद मोड़ बाजपुर के बीच हुई जिसमें एफ सी यूनाइटेड कांके विजेता घोषित हुए।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में मारुति मंगल परिवार के केंद्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम महतो एवं मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष- सुमेश कुमार महतो, सचिव- निरंजन गोप कोषाध्यक्ष- अनुज तिर्की सहित समस्त सदस्य सराहनीय योगदान दे रहे हैं।