Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

सर्टिफिकेट वितरण के साथ पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

राची, झारखण्ड  | जून |  05, 2025 ::

स्वामी सत्यानंद योग पर आधारित पांच दिवसीय योग शिविर, योग मित्र मंडल एवं डिवाइन योगा एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 1 जून से 5 जून 2025 तक डिवाइन योगा एकेडमी सेंटर, प्रेम नगर, रोड नंबर 6, लटमा रोड, सिंह मोड, रांची में आयोजित किया गया।

शिविर के समापन सत्र का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भावेशानंद के द्वारा किया गया।

अपने उद्घाटन संबोधन में स्वामी भावेशानंदजी ने योग मित्र मंडल और डिवाइन योगा एकेडमी की इस पहल का अभिनंदन किया और कहा कि इस तरह के शिविर लगाने की जरूरत है.

 

शिविर मे सत्यानंद योग पर आधारित योग की विभिन्न आयामों को कराया गया जिसमें आसन, प्राणायाम, शवासन, योग निद्रा, ध्यान आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

डिवाइन योगा एकेडमी केंद्र की डायरेक्टर डॉ परिणीता सिंह द्वारा शिविर को संचालित किया गया। शिविर में लगभग सैकड़ो लोगों की भागीदारी रही।

जैसा कि ज्ञात है कि योग मित्र मंडल रांची, बिहार स्कूल ऑफ योग से जुड़ी हुई संस्था है और डिवाइन योगा एकेडमी योग के क्षेत्र में जागरूकता के लगातार कई कार्यक्रम करती चली आ रही है। एकेडमी ना केवल गांव स्तर पर जाकर योग के शिविर लगती है बल्कि देश भर में हो रही विभिन्न योग प्रतियोगिताओ में डिवाइन योगा एकेडमी के प्रतिभागी भाग लेते हैं ।

 

इस तरह की पहल से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और उन्हें इस माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

शिविर में शामिल लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिविर में हमें कई तरह के नई जानकारियां मिली और आयोजकों को इस तरह का आयोजन नियमित रूप से करते रहना चाहिए

। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

 

समापन सत्र में योग मित्र मंडल रांची के श्री रामकुमार कटारिया ( अध्यक्ष, योग मित्र मंडल ), श्रीमती निर्मल कटारिया (कोऑर्डिनेटर, योग मित्र मंडल), सांस्कृतिक सचिव श्री अभिषेक आनंद और श्रीमती रोशनी रेखा (कोऑर्डिनेटर, डिवाइन योगा एकेडमी)  के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल थे।

 

 

Leave a Reply