Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल मे मना फादर फिएस्टा 

राची, झारखण्ड  | जून |  28, 2025 ::

गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल के नर्सरी वर्ग के छात्रों ने शनिवार, 28 जून 2025 को अपने पिता के साथ प्यार, अपनापन और हर्षोल्लास से भरे एक यादगार दिवस फादर फिएस्टा के रूप में मनाया।

छोटे-छोटे नन्हें बच्चे अपने पिताओं के साथ इस दिन खुशियों, हंसी और अनमोल पलों से सराबोर हो उठे।

कार्यक्रम में रंगारंग गतिविधियों की एक शानदार श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें मनोरंजक खेल, छात्रों द्वारा संगीतमय मंच प्रदर्शन, बच्चों और उनके पिताओं के साथ फायरलेस कुकिंग तथा DIY (स्वयं द्वारा तैयार की जाने वाली) क्राफ्ट सेशन शामिल था। यह आयोजन रचनात्मकता और पारिवारिक जुड़ाव का अनूठा संगम रहा, जिसका उद्देश्य पारिवारिक संबंधों को और अधिक मजबूत करना था।

इस दिन की सबसे खास आकर्षण रही फादर-चाइल्ड रैम्प वॉक, जिसमें पिता और उनके बेटे एक जैसी पोशाक पहनकर मंच पर उतरे। सबसे रचनात्मक जोड़ों को विशेष पुरस्कार दिए गए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और बढ़ गया।

 

स्कूल की उप-प्राचार्या एवं मुख्याध्यापिका ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को इसकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भावनात्मक एवं सामाजिक विकास में अत्यंत सहायक होते हैं।

Leave a Reply