राची, झारखण्ड | जुलाई 20, 2024 ::
संत नेत्रहीन विद्यालय मे कई पौधों लगाए गए एवं उसके संरक्षण और जागरूकता के लिए शपथ भी ली गई पेड़ पौधे के होने से समाज को फायदे और नहीं होने पर इसके नुकसान, इस कार्यक्रम में लोक सेवा समिति द्वारा संकल्प लिया गया की समाज को हम जागरूक करेंगे और पौधारोपण कार्य पूरे झारखंड राज्य में किया जाएगा और इसके संरक्षण में हर संभव प्रयास किया जाएगा जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग और वातावरण प्रदूषित हो रहा है इसको देखते हुए सभी से अपील करते हैं की वह अपने परिवार की तरफ से हर घर या मोहल्ला चौक या गांव में एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी संरक्षण करें जिससे समाज को हरा भरा रख सके ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके साथ ही प्रदूषित होने से बचाया जा सके आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद मसूद आलम राजकुमार रंग रंग वंशी प्रदीप टूटी,पंकज , श्रीलं , धीरज कुमार , प्रमोद साईं , सौरभ भगत आदि शामिल हुए



