रांची,झारखण्ड | अक्टूबर | 25, 2022 :: राजधानी के हरमू रोड स्थित स्वागत समिति काली पूजा के द्वारा संध्या समय मां काली की महा आरती का आयोजन किया गया ।इस बार महाआरती मे ग्यारह सौ महिलाओ ने एक साथ एक रंग की साड़ी मे आरती की थाल मे दीपक रखकर मां काली की आरती की ।महाआरती को ध्यान मे रख कर बिरसा मुंडा राजपथ पर आवागमन को रोका गया था ।महाआरती को देखने और भाग लेने के लिए राजधानी के कोने कोने से पुरूष ,महिला और बच्चे आए थे।
समिति के द्वारा हर साल काली पुजा का आयोजन किया जाता है।




