राची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2025 ::
15 सदस्यों वाली गुरु नानक हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर की कमेटी का चुनाव आगामी 6 अप्रैल को रांची के गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल पीपी कंपाउंड में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा।
इस चुनाव में दो टीमे आमने-सामने है
पहली टीम है सिख सेवा समिति जिसका नारा है चले परिवर्तन की ओर वहीं दूसरी ओर सिख संगत रांची का नारा है सेवा ही संकल्प समर्पण की पहचान।
दोनों ही टीम में अपने-अपने तरीके से वोटरों को अपनी बात समझने का प्रयास कर रहे हैं और अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं