Breaking News Latest News झारखण्ड

दीपावली से पूर्व संध्या “एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 23, 2022 ::

दीपावली से पूर्व संध्या “एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम

बड़ी संख्या मे लोंगो ने भाग लिया ,श्रद्धांजली दी
कांड्रा:दीपावली से पूर्व संध्या “एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का
में बतौर मुख्य अतिथि 157 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि खादी बोर्ड के पूर्वोत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर ,आदित्यपुर नगर निगम के उप-महापौर अमित कुमार सिंह उर्फ बॉबी सिंह, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी,पार्षद सिद्धनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता गंगा शर्मा , समाजसेवी चंदन सिंह,भाजपा नेता रमेश हांसदा,विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी,समाजसेवी एस०एन० मिश्रा,संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जयसवाल,छोटा गम्हरिया पंचायत की मुखिया श्रीमती निरोला सरदार ,जगन्नाथपुर पंचायत की मुखिया श्रीमती सिमरन सामद,जलेश्वर सिंह, छोटा गम्हरिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पूजा कुमारी, जगन्नाथपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमरेश ईश्वर, पूर्व मुखिया श्रीमती प्रभा देवी, गम्हरिया महिला पॉलिटेक्निक के प्रोफेसर रवि शंकर, विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक हिमांशु सरकार, समाजसेवी संतोष सिंह ,अरुण सिंह,कांग्रेस नेता विनोद सिंह, समाजसेवी प्रमोद सिंह के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मंच पर दीप प्रज्वलित कर किया गया l उसके बाद जेआरडीसीएल के 25 सफाई कर्मी को सारी और भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया, जिनकी सरायकेला,गम्हरिया और आदित्यपुर में सड़क के किनारे साफ-सफाई में विशेष भूमिका होती है
मुख्य अतिथि मनोज कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब-जब देश पर मुसीबत आती है तो 130 करोड़ लोगों के सुरक्षा के लिए इस मुसीबत से लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कभी-कभी हम लोग ही विचलित हो जाते हैं उस समय 130 करोड़ लोगों का आशीर्वाद स्नेह और प्यार हमारे ऊपर होता है इन्हीं से हमें हौसला मिलता है l उन्होंने एक बात और कही कि जब कोई शहीद होता है तो उन्हें हफ्ता 10 दिन तक ही याद रखा जाता है परंतु प्रत्येक वर्ष स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हमारे लिए सम्मान की बात है l

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्वोत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम गम्हरिया की एक पहचान बन गई है इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को जानने का मौका मिलता है कि किस तरह हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद समेत अनेक क्रांतिकारी युवावस्था में ही अपने प्राण को न्योछावर कर दिया और सभी शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि देने का भी मंच के द्वारा मौका मिलता है l

वही स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख श्री बंदे शंकर ने दैनिक जीवन में उपयोग के लिए स्वदेशी वस्तुओं का ही खरीदारी के लिए अपील की एवं उन्होंने कहा कि ऐसी वस्तुओं को ना खरीदे जो हमारे दुश्मन देश के द्वारा निर्मित किया जाता है और उसी पैसों से गोली बारूद खरीद करके दुश्मन देश हमारे ही सैनिकों पर बरसाते हो l
मंच संचालन रश्मि साहू एवं शेखर के द्वारा किया गया l
वहीं धन्यवाद ज्ञापन अमित सिंहदेव ने किया l

इस मौके पर 157 बटालियन के जवानों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति – भारती कुमारी, प्रिशा झा, नंदनी कुमारी, सुनैना कुमारी, संजय स्वर्णकार, श्याम नारायण, संजय कुमार के द्वारा और नृत्य प्रस्तुति – मनीषा मोदक, विद्या भारती स्कूल और प्रियानुश डांस अकादेमी के बच्चों द्वारा किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति को देखकर वंदे मातरम, भारत माता की जय, जय हिंद की जयकारों से पूरा दुर्गा मैदान गूंज उठा l सभी कलाकार एवं बच्चों को मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

सभी ने मिलकर शहीदों के नाम दीया जलाया और उन्हें नमन किया। मौके पर विवेक कुमार, किशन प्रधान, राहुल सिंह, संतोष प्रसाद, अनिमेष कुमार, अमरेंद्र सिंह, अमित सिंह, गोपाल सिंह, गौरव सिंह, सुनीता मिश्रा, दुलारी झां, मंजू सिंह, रणवीर कुमार सिंह, सिंह, सुमित झा, विशाल मोदक, कामदेव महतो, प्रशांत महतो, आरूष कश्यप, मनीष मुखर्जी, मोहित शर्मा समेत काफी कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए l

Leave a Reply