Breaking News Latest News

अणुव्रत विश्व भारती द्वारा ईको फ्रेंडली दिवाली : पटाखों कहे ना

दिल्ली | अक्टूबर  | 31, 2021 ::  पटाखों कहे ना अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित ईको फ्रेंडली दिवाली का आयोजन अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा दिनांक 30.10.2021 को शाहदरा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं दी आर्ट ऑफ फोटोग्राफी (रजि) ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान पूर्वी दिल्ली के उत्तर प्रदेश दिल्ली की सीमा पर बच्चों और बङो को दीपावली केअवसर पर पटाखे न चलाने के आग्रह साथ किया गया l जिसमें बच्चों ने *नुक्कड़ नाटक* के माध्यम से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने व पर्यावरण सरंक्षण के प्रति उपस्थित लोगों को संदेश दिया l अणुव्रतविश्व भारती की संगठन मंत्री एवं समिति की निवर्तमान मंत्री डॉ कुसुम लुनिया, अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष शांतिलाल पटावरी, मंत्री श्री धनपत नाहटा, प्रचार प्रसार मंत्री श्री भावेश आनंद, कार्यसमिति सदस्य श्री अर्पित गुप्ता, सीमा गुप्ता, , मीडिया प्रभारी कामिनी झा, बाल कलाकार नैनीका व कृष गुप्ता आदि के साथ काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी नुक्कड़ नाटिका देखी और सभी ने इस पुनीत कार्य को आयोजित करने के लिए अणुव्रत समिति दिल्ली की सराहना की और भविष्य में भी समिति द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का अनुरोध किया l

Leave a Reply