Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मेडिका हॉस्पिटल के डॉ. धनञ्जय बने यूरो पीसीआर, पेरिस, फ्रांस में व्याख्यान देने वाले झारखण्ड के पहले डॉक्टर

राची, झारखण्ड | मई | 22, 2024 ::

मेडिका हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धनञ्जय कुमार ने झारखण्ड का नाम गौरवान्वित किया है। डॉ. धनञ्जय को इंटरवेंशनल हृदय रोग का विश्व का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस, यूरो पीसीआर, पेरिस, फ्रांस में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया।
वे यूरो पीसीआर में व्याख्यान हेतु आमंत्रित होने वाले झारखण्ड के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ हैं।
यूरो पीसीआर गत सप्ताह आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया भर के 5000 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस में “हार्ट वाल्व की समस्या का निदान” विषय पर डॉ. धनञ्जय ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता व्याख्यान द्वारा साझा की।
कॉन्फ्रेंस में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नए अनुसंधान और प्रगति पर गहन विचार-विमर्श हुआ। डॉ. धनञ्जय ने यूरो पीसीआर में

डॉ. धनञ्जय हृदय रोग विज्ञान के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। उन्हें पूर्व में भी जापान और सिंगापुर में आयोजित हृदय रोग सम्बंधी कॉन्फ्रेंस में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।
मेडिका हॉस्पिटल, झारखण्ड का एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान है, जो उन्नत चिकित्सकीय सेवाएं और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। अस्पताल का उद्देश्य उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से रोगियों की बेहतरी सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply