Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

चैंबर ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक : कहा वोट जरूर दें

राची, झारखण्ड | मई | 22, 2024 ::

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में सह सचिव शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग ने चैंबर भवन से फिरायालाल चौक तक पदयात्रा कर मतदाताओं को आगामी 25 मई को वोट देने की अपील की। सदस्यों ने चर्च कॉम्पलेक्स, रोस्पा टॉवर, सैनिक मार्केट के साथ ही कई दुकानों में जाकर जागरूकता पोस्टर चिपकाया और प्रतिष्ठान के संचालक और कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने प्रतिष्ठान के संचालकों से अपील करते हुए आग्रह किया कि आप अपने मित्रजनों से भी निवेदन करें कि 25 मई को वोट जरूर दें ताकि रांची में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कई सदस्यों द्वारा अपने दुकान में वोट की स्याई का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट देने की भी पेशकश की गई है। मुझे उम्मीद है कि व्यापारियों के इस पहल से वोट प्रतिशत में बढोत्तरी जरूर होगी।

कार्यक्रम संयोजक चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि वोट और लोकतंत्र का गहरा रिश्ता है। एक अच्छा लोकतंत्र तभी अच्छा कहलायेगा जब उसके नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चैंबर द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से वोट प्रतिशत में वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे।

Leave a Reply