रांची, झारखण्ड । जनवरी | 30, 2018 :: करुन्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के द्वारा होटल मेपल वुड, राँची में आयोजित ट्रांस्फोर्मिंग झारखण्ड कॉन्क्लेव एंड अवार्ड – 2018 में डॉ. भारती कश्यप को इस कर्यक्रम में डॉ. पॉल धिनाकरण, चांसलर, करुन्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के द्वारा ट्रांस्फोर्मिंग झारखण्ड अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनके द्वारा झारखण्ड में चलाये जा रहे नेत्र सुरक्षा एवं महिला स्वास्थ्य के अभियानों के लिए प्रदान किया गया।
सर्वाइकल कैंसर मुक्ति अभियान के तहत झारखण्ड की सैंकड़ो आदिवासी एवं आदिम जनजाति की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति दिलाई है।
बचपन बचाओ अभियान के तहत झारखण्ड के सरकारी स्कूलों तथा आदिवासी एवं अनुसूचित जाती के स्कूलों के 20 लाख गरीब बच्चो की निःशुल्क नेत्र जाँच की है हजारो बच्चों को चश्मा दिया है सैंकड़ो बच्चों का मोतियाबिंद का सर्जरी कर उन्हें स्कूल जाने लायक बनाया है।
विज़न फॉर रूरल झारखण्ड अभियान के तहत झारखण्ड के सुदूर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों गढ़वा, चैनपुर, पलामू, लातेहार, सारंडा, खूंटी, राँची में गरीब लोगों के लिए पिछले 22 वर्षों से नेत्र जाँच शिविर लगाकर एवं बेस अस्पताल में उन्हें ला कर निः शुल्क फेको मोतियाबिंद सर्जरी कर मोतियाबिंद सर्जरी कैंप को अत्यंत सुरक्षित बना कर कैंप मोतियाबिंद सर्जरी में नया आयाम जोड़ा है।
नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए वर्ष 2005 से “रन फॉर विज़न”जैसे कार्यक्रम का प्रत्येक वर्ष आयोजन करके डॉ. भारती कश्यप ने झारखण्ड में नेत्र दान को बढ़ावा दिया है।