Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

उत्कृष्ट कार्यो के लिये सदर अस्पताल के डॉ अजीत सम्मानित

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2023 :: जनहित फाउंडेशन के द्वारा विनसम बैंक्वेट हॉल, हटिया में ” में आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज डॉ अजीत सिंह को सम्मानित किया गया।

डॉ सिंह की उपस्थिति से सदर अस्पताल रांची में पिछले तीन सालों से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र लगातार कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं।

अभी तक वहां 10 से 12 प्रकार के नए लेप्रोस्कॉपी सर्जरी की शुरुआत की इनके सहयोग से सदर अस्पताल में कई जा चुकी है।

सदर अस्पताल रांची पहला ऐसा जिला अस्पताल है जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई एवं आज वहां काफी एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हो रही है जो किसी भी जिला अस्पताल के स्तर पर गर्व की बात होती है।

डॉ अजीत की टीम वहां नियमित रूप से पित्त की थैली के पत्थर का ऑपरेशन ,अपेंडिक्स का ऑपरेशन, पेट के गोला (cyst) महिला बंध्याकरण , विभिन्न प्रकार के हर्निया का ऑपरेशन लेप्रोस्कॉपी (दूरबीन) विधि के द्वारा कर रही हैं।

Leave a Reply