Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण

राची, झारखण्ड | मई | 29, 2024 :: जेसीआई यूथ राँची की ओर से स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निःशुल्क ईको-फ्रेंडली सैनिटरी पैड का वितरण स्टेशन रोड के पास स्लम क्षेत्र में किया। इस दौरान लगभग 60 किशोरी और महिलाओं के बीच ईको-फ्रेंडली सेनेटरी पैड के 80 पैकेट बांटे। माहवारी से जुडी गलत धारणों और मिथकों को दूर करने के लिए महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया कि आज की यह पहल किशोरियों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा और महिलाओं के सशक्तीकरण की ओर अग्रसर करेगी।हमारे देश में महिलाएं कभी कमजोर नहीं रहीं, वे शुरू से ही सशक्त रहीं हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, मोनिका गोयनका व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply