Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा द्वारा जरूरतमंदों के बीच कपड़ो का वितरण

 

राची, झारखण्ड | मई | 05, 2023 ::

मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युआ मंच समर्पण शाखा के सात दिवसीय कार्यक्रम का आज तीसरा चरण था , शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा इस सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मजदूरो के बीच कपड़े टोपी एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।
यह कार्यक्रम मारवाड़ी भवन के बग़ल में फर्स्ट पॉइंट के पास किया गया ।
इसके अलावा काँके रोड रिलायंस मार्ट के पास हनुमान मंदिर में अस्थाई प्याऊ का उदघाटन किया गया ।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला सचिव जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल संयोजिका कविता सोमानी अमृत धारा प्रभारी पुजा अग्रवाल रितु पोद्दार दीपिका मोतिका की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply