Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लगभग 1300 श्रद्धालुओ के बीच 146वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन का वितरण

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 21, 2024 ::

गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण मे वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीण मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ,जरुरतमंद परिवारों के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 146 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत पूजन कर मंदिर परिसर मे उपस्थित 5 पुजारियों को श्रीराज श्यामा जी (श्री राधा-कृष्ण) भगवान एवम प्रणामी समाज के संतो एव गुरुजनों को भोग अर्पित कर बने हुए पुरे भंडारे में भगवान का भोग मिश्रित कर भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर लगभग 1300 श्रद्धालुओ, जरुरतमंद ग्रामीणों, दिव्यांग प्रभु जी आसपास के ग्रामीण एवं बच्चों के बीच पुडी,आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव एवं ड्राई फ्रुट युक्त केसरीया खीर, मिक्चर का पैकेट, बोतल बंद जलजीरा का वितरण शुरू किया गया।
आज के अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी,पुर्णमल सर्राफ, सुशील नारसरीया, अनमोल सर्राफ, ओम प्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, विशाल जालान, बिमल मोदी, विष्णु सोनी, शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार (ताउ), प्रेम कुमार,चन्द्रदिप साहु परमेश्वर साहु, हरीश कुमार, महेश वर्मा महिला समिति की चंदा देवी अग्रवाल,संतोष देवी अग्रवाल,प्रिया नेमानी,पायल सर्राफ,अमिता जालान,मानसी अग्रवाल एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply