Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 25 जनवरी 2018, दिन गुरुवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 25, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 25 जनवरी 2018, दिन गुरुवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- दिनचर्या स्फूर्त ब्यतित होगा, अपने ब्यस्त कार्यक्रम के बीच आप उनका ख्याल रखें कोई
आपसे रोमांटिक उम्मिद लगाये बैठा है।

वृष- बाहरी स्थानों के संबध आपको कोई चोट पंहुंचा सकते हैं, आर्थिक प्रबंधन पर नियंत्रण रखें
बाकी बकाया निपट जायेंगे, हनुमान चालीसा का पाठ अवशय करें।

मिथुन- पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कोई उंची पंहुच वाले ब्यक्ति से लाभ मिल सकता है, नौकरी
पेशा वाले ब्यक्ति को उन्नती की संभावना है।

कर्क- संभव हो तो थोडा कहीं बाहर भ्रमण कर आवें मन में ताजगी आयेगी, वाहन आदि थोडी
सावधानी से चलावें, बजरंगबली के मंदिर में लडडू चढावें।

सिंह- थोडी बिशेष मेहनत आपको सफलता प्रदान करायेगी, थोडा योग ध्यान करें और फिर
ईसका लाभ आप दिल दिमाग दोनों ओर से उठा सकते हैं।

कन्या- विवेकपूर्ण निर्णय आपके रुके हुवे कार्य को सम्पादित करायेगा, थोडे जोर प्रयास आपके
पैत्रिक संपती के प्राप्ति में सहायक होगा।

तुला- ’ओम रां राहवे नमः और ओम हं हनुमते नमः’ के जाप से ही दिनचर्या का शुभारंभ करें हो
सके तो आज कोई बाहरी यात्रा का कार्यक्रम न बनावें।

बृषिचक- थोडी जो जबरजस्ती से बकाये रकम की प्राप्ति हो सकती है, अपने खानपान एवं
क्रियाकलाप को अनुशासित ढंग से चलने दें, दरिद्र नारायण को भोजन करा दें ।

धनु- बुद्धिदाता श्री गणेश जी की पूजा करके घर से निकलें क्योंकि आपके सुबुद्धिपूर्वक
निर्णय से कोई बडा कार्य संपन्न होने जा रहा है।

मकर- कर्म क्षेत्र में बिशेष सम्मान की प्राप्ति होगी, थोडी कठिनाईयों के बाद मकान जमीन
स्ंाबधी कार्य में सफलता मिल सकती है।

कुंभ- पुरुषार्थ करने से ना चुकें सफलता आपकी प्रतिक्षा कर रहा है, पराक्रम बल से किये गये
कर्मों का लाभ मिलेगा, रामजी के काज संवारने वाले हनुमान जी को ध्यावें।

मीन- निवेश के माध्यम से लाभ प्राप्ति के योग बनते हैं, आयुष्य लाभ मिलेगा, कुटुंब के
सहयोग से सामाजिक कार्य बनेंगे, देवगुरु बृहस्पति को स्मरण करें।

—————————————————
तिथी – अष्टमी दिवा 10.12 पर्यन्त, उपरान्त नवमी
पक्ष – शुक्ल

मास – माघ

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – भरणी रात्री 03.10 उपरांत कृतिका
दिशाशूल – दक्षिण एंव अग्नि की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो जीरा ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 01.30 से 03.00

चैघडिया मुहूर्त – शुभ — 06.35 से 07.57

चर — 10.40 से 12.01

लाभ — 12.01 से 01.23

अमृत — 01.23 से 02.44
जन्मदिन मंगलम- श् 7 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ नेप्च्यून ‘‘ हैं।

शुभ रंग- सफेद, हरा।

व्रत- सोमवार।

शुभ मंत्र- ॐ चं चंद्राय नमः।
देव- नृसिंहदेव जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply