Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 23 फरवरी 2018, दिन शुक्रवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 23, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 23 फरवरी 2018, दिन शुक्रवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- निवेश के माध्यम से लाभ अर्जित होगा, अनायास खर्च ना तो नैतिक है ना ही ब्यवहारिक
ईससे बचें, गुस्से को भी नियंत्रित रखना आवशयक है हानी हो सकती है।

वृष- मन बडा ही रंगीला रहेगा, मनोरंजन पूर्ण दिनचर्या ब्यतित होगा, पत्नी का मूड आज थोडा उग्र रह
सकता है घूमने फिरने से मन में बदलाव आयगा।

मिथुन- शौक मौज के पीछे बिशेष खर्च होंगे, शत्रु बाधा के कारण थोडी परेशानी रह सकती है, विदेश से
संबध रखने वाले जातकों को खास लाभ होंगे।

कर्क- आय एवं लाभ के मार्ग बिशेष रुप से प्रशस्त होंगे, बिद्यार्थीयों को अपने अध्ययन के प्रति सजगता
बनाये रखनी चाहिये, ’ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ का जाप करें।

सिंह- भाग्योन्नती आपके द्वार पर खडे हैं कर्म रुपी अभिवादन करके उनका स्वागत करें, पराक्रम के कारण
बिशेष लाभ प्राप्त होगा।

कन्या- शांती नीति से काम लें शत्रु का पराभव होगा, आगमन के कारण परेशानी होगी, बुद्धिमतापूर्ण निर्णय
के कारण सम्मान एवं सफलता दोनों ही हाथ लगेंगे।

तुला- विवेक के द्धारा काम लें पैत्रिक संपती के सारे अडचन दूर हो जायेंगे, थोडे बिशेष प्रयास से बिशेष
धनागम के योग बनते हैं, राहु मंत्र के जाप से सारे मार्ग खुलेंगे।

बृषिचक- प्रेम संबधो के मामले में बिशेष सुधार आयेंगे, मन में आत्म विश्वास का भाव जाग्रत होगा, आपके
भाग्य से आपके भाईयों को भी लाभ मिलेगा।

धनु- बिमारी से निजात मिलेंगे, मांगलिक कार्यों के पीछे धन ब्यय होंगे, पत्नी को बदहजमी की शिकायत
हो सकती है, आहार विहार को नियंत्रित रखें।

मकर- मन का भाव ठिक ठाक रहेगा, पिताजी की तबियत खराब हो सकती है, अध्ययन अध्यापन के से
संबध रखने वाले जातकों के लिये अच्छा समय है।

कुंभ- माताजी का चरण स्पर्ष करके ही दिन का शुभारंभ करें देखेंगे खास लाभ की प्राप्ति होगी, कर्म क्षेत्र
में भी फायदा होगा, उधार बाकी का कारोबार से बचें।

मीन- भाईयों के साथ संबंधों में सौहार्द्र बढेगा तथा लाभ भी मिलेगा, पूरुषार्थ से भाग्यवर्धन होगा कर्तब्य का
निर्वहण ईमानदारी पूर्वक निभायें।

—————————————————-
तिथी – अष्टमी रात्री 09.29 पर्यन्त, उपरान्त नवमी
पक्ष – शुक्ल

मास – फाल्गुन

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – कृतिका दिवा 09.56 उपरांत रोहिणी
दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दही ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 10.30 से 12.00

चैघडिया मुहूर्त – चर — 06.19 से 07.45

लाभ — 07.45 से 09.11

अमृत — 09.11 से 10.36

शुभ — 01.28 से 02.53

जन्मदिन मंगलम- श् 5 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि।

शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।

शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply