रांची, झारखण्ड । अगस्त | 23, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 23 अगस्त 2017, दिन बुधवार
मेष- बुद्धिमता पूर्ण तरिके से शत्रु पर बिजय प्राप्त किया जा सकता है, शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, केतु मंत्र का जाप श्रेयष्कर होगा।
वृष- संतान की उन्नती से मन हर्षित होगा, मकान जमीन के क्षेत्र में बिशेष सफलता मिलेगा, माताजी का चरण स्पर्श कर घर से निकलें कार्य सिद्ध होंगे।
मिथुन- भाईयों के साथ संबध में मधुरता बनी रहेगी, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, मेहनत रंग लायेगी, कुछ प्राप्त करने के लिये कुछ खास मेहनत करनी पडेगी।
कर्क- अतिथी सत्कार के सुअवसर मिलेंगे, मिलन हर्षप्रद होगा, घरेलु वातावरण सुखद रहेगा, निवेष के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
सिंह- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बिशेष उन्नती होने हैं, विवके बुद्धि के बल योग से सारे कार्य संपन्न होंगे, प्रगति के मार्ग प्रशस्त हैं।
कन्या- शौक मौज के पीछे धन खर्च होंगे, गणेश जी की पूजा करके घर से निकलें देखेंगे कार्य सिद्ध होंगे, बिचार में शुद्धि रखें सब ठिक होगा।
तुला- ब्यापार के क्षेत्र में यदि मेहनत करेंगे तो खास लाभ प्राप्त होगा, हनुमान चालीसा का पाठ अवशय कर लें।
बृषिचक- नौकरी के क्षेत्र में उननती मिलेगी, वरिष्ठ पदाधिकारियों से लाभ प्राप्त होगा, नये मकान वाहन के भी योग बनते हैं।
धनु- धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, भागयोन्नती के प्रबल अवसर हैं, दाम्पत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य की बहार होगी।
मकर- पैतृक संपती के मामले में लाभ एवं उन्नती प्राप्त होगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में खासा लाभ मिलेगा, दुर्गा कवच का पाठ करें लाभ होगा।
कुंभ- थोडा मेडिटेशन करें मन में शांती मिलेगी, कार्य में सफलता मिलेगी, ब्यवसाय में बिशेष सफलता मिलेगी, गणपती की आराधना करें।
मीन- बुद्धिमता पूर्ण तरिके से बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बिमारी से भी निजात मिलेगा, ब्यर्थ के खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिये।
————————————————————
तिथी – द्वितिया रात्री 09.40 पर्यन्त, उपरान्त तृतिया
पक्ष – शुक्ल
मास – भादो
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी दिवा 03.44 पर्यन्त, उपरान्त उत्तराफाल्गुनी दिशाशूल – उत्तर एंव ईशान की यात्रा ना करें, आवश्यक हो, तो धनिया ग्रहण कर घर से निकलें,
राहूकाल – 12.00 से 01.30
चौघडिया मुहूर्त – लाभ — 06.18 से 08.01
अमृत — 08.01 से 09.44 शुभ — 11.27 से 01.11
चल — 04.37 से 06.20 जन्मदिन मंगलम- श् 5 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि। शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।
शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
——————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/