रांची, झारखण्ड । सितम्बर |19, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 19 सितम्बर 2017, दिन मंगलवार
मेष- संतान की उन्नती से मन प्रसन्न रहेगा, लाभ एवं आय में कमी रहेगी, दिनचर्या मनोनुकूल ब्यतित होगा, आध्यात्मिक क्षेत्र में अवनती होगी, संतान को लेकर चिंता बन सकती है।
वृष- मकान जमीन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, पिता के स्वास्थ्य में ध्यान दें, आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, पराक्रम के कारण सफलता प्राप्ति के योग बनते हैं, माता के स्वास्थ्य में ध्यान दें।
मिथुन- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के मार्ग में बाधा है, संतान की उन्नती के कारण मन हर्षित होगा, सट्ट¢-ल।ॅटरी के माध्यम से धन प्राप्ति के योग हैं, अतिथी सत्कार के अवसर प्राप्त होंगे।
कर्क- धनागम के मार्ग सुदृढ होंगे, अचल संपती के क्षेत्र में हानी संभव है, नौकरी के क्षेत्र में सम्मान में कमी होगी, मन में चिंता का वास रहेगा, भाईयों से तनाव के कारण मन विचलित रहेगा, आत्म विशवास में कमी रहेगी।
सिंह- मन में जोश व आत्म विशवास भरा रहेगा, ब्यापार में परेशानी रहेगी, मौसमी बिमारी की चपेट में आ सकते हैं, कर्म क्षेत्र मे निष्ठापूर्वक काम करें फल मिलेगा, तिर्थाटन के भी योग बनते हैं, मन प्रफुल्लितरुप से ब्यतित होगा।
कन्या- मांगलिक कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, शत्रु के आतंक से परेशान रहेंगे, पैत्रिक संपती के मामले में , अडचनों का सामना करना पडेगा, योजना धरातल पर न आने से मन में ब्यथा होगी, बाहरी स्थानों से लाभ मिलेगा, दुर्घटना के प्रति सावधान रहें।
तुला- योजना सफलीभूत होंगी, अध्ययन के क्षेत्र में बाधा का सामना करना पडेगा, पति पत्नी के आपस में सामं जस्य बनाकर चलें, अपने पक्ष रखने हेतु अनावश्यक तनाव मोल ना लें।
बृषिचक- नौकरी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा, वाहन हानी के योग बनते हैं, ऋणभार के कारण परेशानी रहेगी, पैत्रिक संपती के क्षेत्र में लाभ प्राप्ति होंगे, बाहरी स्थानों से हानी होने की संभावना है।
धनु- आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नती के अवसर हैं ईसके प्रति उचित ध्यान आपको सिद्धि के मार्ग खोल , सकता है, भाईयों से प्रेम बढेगा, नौकरी के क्षत्र में वरिष्ठ पदाधिकारियों का कोप सहना पड सकता है।
मकर- आयुष्य लाभ मिलेगा, आगमन के कारण परेशानी होगी, प्रेम प्रणय के मार्ग में रुकावटें हैं, ब्यापार के क्षेत्र में भी परेशानी सहना पड सकता है, अपने पराक्रम को अंदर से जाग्रत करें बिजयश्री आपकी प्रतिक्षा कर रहा है।
कुंभ- प्रेम प्रणय के मार्ग में उन्नती है, मन में चिडचिडापन का भव रहेगा, चोटिल हो सकते हैं सावधानी बरतें, दाम्पत्य जीवन में खुशी प्रेम एवं सामंजस्य बना रहेगा, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में बिशेष उप्लब्धी हो सकता है।
मीन- ऋण भार से मुक्ति मिलेगी, अनावशयक खर्च से परेशान रहेंगे, बिद्य¨पार्जन के मार्ग में कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है, मकान जमीन के क्षेत्र में काम में सफलता मिलेगी, पैत्रिक संपती का लाभ मिलेगा। —————————————————–
तिथी – चतुर्दर्शी दिवा 11.15 पर्यन्त, उपरान्त अमावस्या
पक्ष – कृष्ण
मास – आश्विन
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – पूर्वाफालगुनी रात्री 11.31 पर्यन्त, उत्तराफालगुनी दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो, तो गुड ग्रहण कर घर से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चैघडिया मुहूर्त – चल — 09.59 से 11.30
लाभ — 11.30 से 01.02
अमृत — 01.02 से 02.33 शुभ — 04.04 से 05.36
जन्मदिन मंगलम- श् 1 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ सूर्य देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- सरकारी पदाधिकारी, आभूषण, अग्नि की सेवा, प्रशासन आदि।
शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार, गुरुवार।शुभ रंग- लाल, सफेद, पीला, सुनहरा।
शुभ मंत्र- ॐ सूं सूर्याय नमः। आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीें।
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/