Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 17 फरवरी 2018, दिन शनिवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 17, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 17 फरवरी 2018, दिन शनिवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- यदि आपका प्रयास सही दिशा में रहा तो सफलता निशिचत है, आपके संतान का पुरुषार्थ
एवं तेजस्विता मधुर फल प्रदान करेगा।

बृष- पहले बनाये गये संबध के आधार पर नौकरी के क्षेत्र में पारितोषिक प्राप्ति होगी, मकान
जमीन से संबधित सारी अडचनें दूर होकर नये रास्ते निकलेंगे।

मिथुन- यदि आप थोडी खास मेहनत करने को तैयार हैं तो भाग्यवर्धन निशिचत होगा, भाईयों के
बीच प्रेम संबधों में बृद्धि होगी।

कर्क- दुर्घटना के योग बन रहे हैं श्निदेव की आराधना से संकटों को टाला जा सकता है, धन
संचय हेतु अनुकूल समय है संभव हो तो कर लें।

सिंह- मन में जोश एवं आत्मविश्वास भरपूर रहेगा इसका लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन
ब्यापार के क्षेत्र में खास मश्क्कत करनी पडेगी।

कन्या- शत्रु के गतिविधी के कारण मन में उलझनें रहेंगी पर धैर्य पूर्वक काम लें आप सुरक्षित
रहेंगे, माांगलिक कार्यों के पीछे धन ब्यय होंगे।

तुला- संतान को कष्ट के योग हैं हलाँकी अध्ययन के क्षेत्र मेें उन्नती भी होगी, चहुंमुखी विकास
के भी योग बनते हैं, भगवान भाष्कार का ध्यान करें।

बृषिचक- माता की तबियत में गडबडी हो सकती है, निर्माण कार्य में उन्नती होगी, नैकरी के क्षेत्र में
उन्नती के प्रबल योग बनते हैं।

धनु- किये गये पुरुषार्थ के आशातित फल तो नहीे मिलेंगे पर उन्नती के मार्ग के मार्ग प्रशस्त
हैं, धार्मिक अनुष्ठान होने के भी योग बनते हैं।

मकर- भले ही संचित धन खर्च होने पर तकलीफ होगी पर खर्च उचित जगह ही होगा, अचल
संपती के लाभ भी प्राप्त होने के पूरे आसार हैं।

कुंभ- मन में द्वंद की स्थिती तो रहेगी पर दिनचर्या सफल ब्यतित होगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में
शौर्य के माध्यम से सफलता मिलेगी।

मीन- बाहरी स्थानों के मामले में थोडी उलझनों को निबटाने के बाद लाभ दृष्टिगोचर होगा,
बकाये रकम की प्राप्ति थोडे जबरजस्ती के बाद होंगे।

—————————————————-
तिथी – द्वितिया रात्री 03.37 पर्यन्त, उपरान्त तृतिया
पक्ष – शुक्ल

मास – फाल्गुन

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – शतभिषा दिवा 10.41 उपरांत पुर्वाभाद्र
दिशाशूल – पूर्व एंव ईषान की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो अदरक ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 09.00 से 10.30

चैघडिया मुहूर्त – ष्शुभ — 07.49 से 09.13

चर — 12.03 से 01.28

लाभ — 01.28 से 02.52

अमृत — 02.52 से 04.17

जन्मदिन मंगलम- श् 8 श्
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शनिदेव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- लोहा, न्यायालय, कसरत,
तेल उद्योग, गैस, पेट्र®ल, आदि।

शुभ रंग- नीला, सफेद, हरा।

शुभ मंत्र- ॐ शं शनिश्चरायै नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply