Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 06 सितम्बर 2018, दिन गुरुवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman दैनिक राशिफल

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 06, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 06 अगस्त 2018, दिन गुरुवार

मेष- पराक्रम के कारण बिशेष लाभ प्राप्त होगा, प्रेम प्रणय के क्षेत्र में थोडी अडचनों के बाद खास उन्नती
के योग बनते हैं, भाईयों के साथ मेलजोल बनाकर रखना अच्छा रहेगा।

वृष- थोडी मरनसिक कसरत करें धनागम के नये श्रोत खुलने वाले हैं, सट्टे-ल।ॅटरी के माध्यम से लाभ
प्राप्त होगा, ब्यापार के क्षेत्र में थोडी खास मशक्कत करनी पड सकती है।

मिथुन- मस्त मस्त दिन ब्यतित होगा, दाम्पत्य जीवन प्रेम सामंजस्य के साथ रहेगा, सरकारी कामकाज करने
वालों के लिये उन्नती के बिशेष अवसर हैं।

कर्क- बाहरी स्थानों से कारबार करने वालों के लिये सुनहरा अवसर है उन्नती के लिये, आत्म
विशवास बनाये रखें सब शुभ होगा।

सिंह- चहुंमुखी विकास के योग बनते हैं बस आप अपना कार्य निष्ठापुर्वक करते जायें, अचानक कोई बडे
रकम की प्राप्ति होने वाले हैं।

कन्या- प्रेम प्रणय के मामले में बिशेष लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में लाभ एवं सम्मान अर्जित होंगे, बदहजमी
एवं फूड पोईजनिंग के शिकार हो सकते हैं, संयमित रहें।

तुला- आध्यात्मिक उन्नती के प्रबल योग बनते हैं, गुरु के मार्गदर्शण का लाभ उठावें, विवेकपूर्ण एवं शांतीपूर्ण
निर्णय से कार्य सिद्धि मिलेगी, शनिदेव की कृपा है।

बृषिचक- पैत्रिक संपती के प्राप्ति के मार्ग सुगम एवं शिघ्रता के साथ संपन्न होने वाले हैं, संतान की उन्नती
के लिये समय बिशेष शुभ है ईमानदारी पूर्वक कार्य करते रहें।

धनु- सारे कार्य सुचारु ढंग से संपन्न होने वाले हैं अपनी ओर से कोई कसर ना छोडें, ब्यापार
के क्षेत्र में भी खासा लाभ की उम्मिद है।

मकर- ऋण भार में कमी आयेगी आप भी अपना प्रयास करें, निवेश के लिये यदि मन बना रहें हैं तो संपन्न
क्रें सब मंगल होगा, ईशवर का स्मरण करते रहें।

कुंभ- आय के मार्ग और सुदृढ होंगे, मन मस्तिष्क में शांती का भाव रहेगा, किये गये सारे काम संपन्न होंगे,
मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

मीन- मकान जमीन से संबधित कार्य में प्रगती आयेगी, पिता के द्वारा भी कोई लाभ मिलने के आसार हैं,
राजनीतिक क्षेत्र से संबधित लोगों के लिये अच्छा समय है।

————————————————
तिथी – एकादशी दिवा 08.54, उपरांत द्वादशी
पक्ष – कृष्ण

मास – भादो

विक्रम संवत – 2075

शकसंवत – 1940

नक्षत्र – पुनर्वसु दिवा 01.14, उपरांत पुष्य

दिशाशूल – दक्षिण एंव अग्नि की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो जीरा ग्रहण कर घर
से निकलें,

राहूकाल – 01.30 से 03.00

चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 05.36 से 07.09
चर — 10.14 से 11.47
लाभ — 11.47 से 01.20
अमृत — 01.20 से 02.52

जन्मदिन मंगलम- श् 6 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शुक्राचार्य ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- कंप्यूटर, घड़ी, संगीत, वाद्य यंत्र,
अभिनय, पत्रकारिता, केमीकल्स, आदि।

शुभ रंग- चमकीला सफेद, आसमानी।

शुभ मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नमः।
देव- कीर्तार्जून जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply