Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 05 फरवरी 2018, दिन सोमवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 05, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 05 जनवरी 2018, दिन सोमवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- चालाकी उपाय से बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बाहरी स्थानोें से लाभ प्राप्त किया जा
सकता है, दरिद्रनारायण को दान करना अच्छा होगा।

वृष- बिद्य¨पार्जन में लगे जातकों के लिये अच्छा अवसर है, माता के द्वारा कोई लाभ मिलने की
उम्मिद है, माताजी का आशिर्वाद हो तो कार्य सिद्ध होगा ही।

मिथुन- किसी भी क्षेत्र में थोडी खास मेहनत की आवश्यकता है निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का
निर्वहन करें परिणाम अच्छे होंगे।

कर्क- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, आगमन से घर का माहौल सुखद होगा, निवेष
के माध्यम से लाभ मिलेगा।

सिंह- संतान के लिये उन्नती के अच्छे अवसर हैं प्रोत्साहित करें कि आगे भी और मेहनत कर आगे
बढे, उचित निर्णय क्षमता के कारण सफलता हाथ लगेगी।

कन्या- विलासिता के साधन पर खर्च होंगे, दैनिक पूजापाठ से मन को शांती मिलेगी काम काज में
मन लगेगा, साकारात्मक सोंच रखें फल अच्छा मिलेगा।

तुला- दाम्पत्य जीवन में प्रेम एवं खुशी की बहार होगी इंज्वाय करें, ’ओम रां राहवे नमः‘ के जाप
से कठिनाईयां कम होंगी, रोमांस के भी अवसर हैं।

बृषिचक- हो सकता है पिता के द्वारा कोई सौगात मिल जाये, हनुमान जी को लडउू चढावें रुके कार्य
भी सिद्ध होंगे, जमीन मकान के लिये प्रयासरत रहें।

धनु- आध्यात्मिक उन्नती के अवसर हैं गुरु के निर्देश का पालन करें मौका बार बार नही आता है,
प्रेम प्रणय के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा।

मकर- आयुष्य लाभ प्राप्त होगा, अचल संपती के भी मामले में लाभ एवं उन्नती होगी दैनिक
ब्यवसाय के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा।

कुंभ- रोजमर्रे के क्रियाकलाप से अपने दिनचर्या में थोडी भिन्नता लायें कार्य क्षमता बढेगी, कोई
सत्संग आदि के अवसर हों तो अवश्य भाग लें नयी उर्जा मिलेगी।

मीन- शांती नीति से शत्रु पर बिजय प्राप्त किया जा सकता है, बाहरी स्थानों के कारबार
के प्रति थोडी बिशेष सावधानी बरतें।

—————————————————-
तिथी – पंचमी दिवा 12.01 पर्यन्त, उपरान्त षष्ठी
पक्ष – कृष्ण

मास – फाल्गुन

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – हस्त दिवा 02.06 उपरांत चित्रा
दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो आईने में चेहरा देखकर घर से निकलें,

राहूकाल – 07.30 से 09.00

चैघडिया मुहूर्त – अमृत — 06.31 से 07.54

शुभ — 09.17 से 10.40

चर — 01.26 से 02.49

लाभ — 02.49 से 04.12

जन्मदिन मंगलम- श् 5 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ बुध देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- अभियंता पुरातत्व, राजनीति, बीमा, आदि।

शुभ रंग- हरा, खाकी, सफेद।

शुभ मंत्र- ॐ बुं बुधाय नमः।
देव- गणपति जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply