Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

दीपावली के अवसर पे आई सेप दिल्ली के द्वारा कोविड-19 टिकाकरण शिविर 

गिरीडीह, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 22, 2022 :: 22/10/ 2022 को मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल, दिल्ली के द्वारा गिरडीह के मटरूखा पंचायत भवन में दिवापली के अवसर पे स्पेशल कोविड टीकाकरण शिवीर का आयोजन किया गया जिसमें कोविड की पहली डोज का तीन टिका, दूसरी डोज का चौयलिस टिका एवं तीसरी डोज एक सौ बयालीस ब्यक्तियो को कोविड का टिका सफलतापूर्वक दिया गया। जिसमें 129 पुरूष एवं 80 महिला शामिल थे।वही आई सेप के राज्य समन्वेय निरज कुमार सिंह, जिला समन्वयक डॉ नवीन कुमार के उपस्थित में टीकाकरण शिविर का संचालित हुआ।

टीकाकरण शिवीर से पहले आई सेप के विलेज अम्बेस्डर काजल कुमारी, प्रखंड समन्वयक सरिता कुमारी ने मटरूखा पंचायत के बिभिन्न मुहल्ला , गाँव एवं कस्बे मे समुदायिक एवं घर घर जागरूकता कर समुदाय के सभी ब्यक्तियो को कोविड टीकाकार के उपयोगिता की जानकारी थी।जिसके अनुरूप 209 ग्रामीणों को आसानी के उनके मुहल्ले में कोविड का टीका दिया गया।

Leave a Reply