Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

लोगों के विकास और झारखण्ड की मजबूती के लिये जरूरी है कांग्रेस की जीत : बंधु तिर्की

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   30, 2024 ::

पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड कांग्रेस की चुनाव आचार संहिता समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि पिछले पाँच साल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार ने झारखण्ड के लोगों के विकास के लिये अभूतपूर्व काम किया है और अबकी बार भी झारखण्ड के लोगों की भावना कांग्रेस के साथ, है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मज़बूती के साथ चुनाव लड़ रही है क्योंकि न केवल वे बल्कि मांडर की जनता भी इस बात को जानती है कि सभी लोगों विशेषकर आदिवासियों एवं मूलवासियों के विकास और झारखण्ड की मजबूती के लिये कांग्रेस की जीत बहुत अधिक जरूरी है.
आज मांडर विधानसभा क्षेत्र के देवगांव पंचायत के ताबेरकला, ताबेर खुद, सहेदा, तिलई, पोला एवं सकरपुर, लतरातु पंचायत के लतरातु (डुमर झरिया), ददगो, दारनदा, नावाटोली एवं बलांदु और महुगांव पंचायत के महुगांव, जामाकेल, उड़ीकेल, तापकारा, टांगरकेला, गुदगुद एवं बुढ़नी बरटोली में सघन जनसम्पर्क अभियान के दौरान आम ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनहित के लिये अनेक योजनाओं को युद्ध स्तर पर ज़मीन पर उतारा और ग्रामीणों को फायदा पहुँचाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचण्ड जीत सुनिश्चित है और उसके बाद हर महिला के खाते में प्रति वर्ष सरकार एक लाख रूपये देगी.
दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के प्रचार का असर साफ-साफ नज़र आ रहा है. आज उपस्थित ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की नीति के साथ हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिताएंगे क्योंकि इसी से न केवल राष्ट्र बल्कि झारखण्ड भी मजबूत होगा साथ-साथ आम जनता की भलाई एवं उसके विकास के लिये भी यह जरूरी है.
आज के सघन जनसम्पर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने भी भाग लिया.

Leave a Reply