Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

राँची जिला सब जुनियर खो- खो बालक – बालिका प्रतियोगिता सम्पन्न

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 26, 2022 ::

राँची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय राँची जिला खो – खो बालक बालिका लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2,धुर्वा, राँची में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राँची जिला खो – खो एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष फैज रहमान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का आनंद लिए एवं मैच के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता एवं मैच का संचालन राँची जिला खो खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया। बालक वर्ग के फाइनल मैच में डे -बोर्डिंग खो-खो प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान की जुनियर टीम ने पाठशाला, चंदवे, कांके टीम को कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में 18-13 अंकों से पराजित कर विजेता बना। डे -बोर्डिंग जुनियर टीम की ओर से कप्तान शिवम नायक, उपकप्तान पिंटू कुमार, शिवा कुमार, सत्यवीर कुमार दास, प्रिन्स कुमार एंव पाठशाला, चंदवे, कांके की ओर से अमन तिर्की, पंकज कुमार का खेल प्रशंसनीय रहा।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में पाठशाला, चंदवे, कांके की टीम ने नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र को संघर्ष पूर्ण मैच में 24-19 अंकों से पराजित कर विजेता बना। पाठशाला, चंदवे की ओर से सोनी कुमारी, अनीशा कुमारी एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अंशू कुमारी, रिया कुमारी का खेल सराहनीय रहा।
इस प्रतियोगिता के आधार पर राँची जिला सब जुनियर खो-खो टीम गठित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक सुनिल कुमार, ओम कुमार, भरत कुमार, विजय पौॅल तिर्की, संगीता कुमारी एवं राज्य स्तरीय अम्पायर सुभाष गांगुली, बेबी कुमारी, हरि शंकर,आनंद सिंह ने पूरे मैच में निर्णायक के रूप में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply