राची, झारखण्ड | जुलाई 31, 2024 ::
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त रांची नगर निगम रांची के नाम अवैध रूप से बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान को बंद करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अभी हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर ( सेल्फ स्टडी क्लास) में पानी भरने से 3 छात्र को मौत हो गई थी । इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर उत्पन्न हुई थी । इस तरह की घटना दोबारा न हो इसको लेकर हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है परंतु रांची में भी बहुत से ऐसी कोचिंग सेंटर है जो बिल्डिंग के बेसमेंट में अपनी कोचिंग संस्थान चला रहे है और दिन भर सैकड़ो छात्र छात्राओं का आना जाना लगा रहता है और ज्यादा बारिश के समय में बेसमेंट में पानी भर जाने की में आशंका भी रहती कोचिंग की प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार भी एक ही है निकलने की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नही है रांची में भारी बारिश भी हो रही है बिल्डिंग के आस पास बारिश में नाली भर जाती है आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । भविष्य में रांची के भी कोचिंग संस्थान में दिल्ली के तर्ज पर कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर आजसू नगर निगम प्रशासन से मांग करती है को रांची में अवैध रूप से बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रही कोचिंग संस्थान को जल्द से जल्द बंद कराया जाए ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सभी छात्र छात्राओं स्वच्छ वातावरण अपना शिक्षा ग्रहण कर सके । इस तरह के कोचिंग संस्थान अभिलंब रोक नही लगाया गया तो इस विषय को लेकर आजसू बाध्य हो चरणबद्ध आंदोलन करेगी । ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, जमाल गद्दी,आशुतोष सिन्हा, जय कुमार, आनंद यादव, राजेश सिंह, सक्षम झा, नीलाभ रत्न, बबलू मंडल, पवन सिंह, यश सोनी, अभिषेक चौधरी, इत्यादि उपस्थित थे।