Breaking News Latest News झारखण्ड

सीएनआर इवेंट सॉल्यूशन आयोजित करेगा सबसे बड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर |  01, 2024 ::

सीएनआर इवेंट सॉल्यूशन के द्वारा 31 दिसंबर को नव वर्ष के उपलक्ष में रांची में अभी तक का सबसे बड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन जेके सेलिब्रेशन में होने जा रहा है। इस इवेंट को लेकर रविवार को आयोजक रांची के इन्फ्लुएंसर्स के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रमों की जानकारी दिया। जिसमे रांची के बड़े बड़े इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। यह इवेंट प्रतीक और आयुष के द्वारा कराया जा रहा है। इस इवेंट में रांची के कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे। इस न्यू इयर सेलिब्रेशन में राग बैंड और डीजे आन्या और क्रीज क्वांटा युवाओं को अपनी धुन पर झुमायेंगे। इस मौके पर आशीष, दीपक आशुतोष, अवनीश भारद्वाज, यशवंत वर्मा और कई अन्य इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply