राची, झारखण्ड | जून | 25, 2025 ::
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 25 जून को कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स में “स्वच्छता ऑन कैनवस” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कलाकृति स्कूल मे अध्यनरत लगभग 55 विभिन्न स्कूलों के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें रांची के अलावा अन्य जिला के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीसीएल के सामाजिक दायित्व विभाग की प्रबंधक श्रीमती पूजा प्रसाद के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा:
“बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रेरणा मिलती है कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें। सीसीएल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें से यह चित्रकला प्रतियोगिता एक विशेष पहल थी। कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स ने इसे बेहद सुंदर ढंग से संपन्न किया है।”
प्रतियोगिता का विषय “स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत” रखा गया था, जिसे प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण से खूबसूरती के साथ चित्रों में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सीसीएल द्वारा उपहार स्वरूप रंगों का सेट प्रदान किया गया, वहीं विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार समृद्धि प्रिया, ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार विवान शौर्य, ग्रुप सी में प्रथम पुरस्कार इन्शु शर्मा और ग्रुप डी में पीहू पल्लवी को प्रथम पुरस्कार दिया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के निदेशक श्री धनंजय कुमार ने कहा:
“इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करती हैं। वे न केवल अपने घर, बल्कि अपने आस-पड़ोस और समाज को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित होते हैं।”
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था की उप-निदेशक श्रीमती रजनी कुमारी, अजय कुमार, तथा शिक्षकों – शिखा, तन्वी, अर्चना, जया, मनस्वी, हर्षिता, हर्ष, रिंकी, निजात, अमीषा, अन्या एवं अन्य सहयोगी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स सतत रूप से न केवल कला के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक चेतना और नागरिक उत्तरदायित्व को भी प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।,