Christmas celebration in kalakriti school of arts.
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में क्रिसमस समारोह का आयोजन

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 26, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 26 दिसंबर को क्रिसमस समारोह का आयोजन डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में किया गया | इस अवसर पर संस्था के छात्रों के लिए विभिन्न मनोरजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने सांता क्लॉज़ की पेंटिंग्स बनायीं | संस्था के छात्रों ने सांता क्लोज की पोशाक पहन कर खूब मस्ती की और काट कर एक दुसरे को खिलाया | संस्था के छात्रों ने क्रिसमस में संकल्प लिया की वो सांता की भांति गरीबों और जरुरत मंदों की मदद करेंगे और उनके बीच खुशियाँ बंटेंगे | इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चों को उपहार भी दिए गए |

Christmas celebration in kalakriti school of arts.

इस कार्यक्रम में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के आयु 4 से 15 वर्ष के 300 छात्रों ने हिस्सा लिया | इस उपलक्ष पर संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बच्चों को अपने जीवन में सांता के आदर्शों को अपनाएं एवं हमेशा दूसरों की मदद करें और जरूरत मंदों को खुशियां बांटे |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे आयेशा, हर्षिता , हर्ष , विकाश, रूबी कोमल, शिखा , आरती, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा | इस अवसर पर समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, आदि मौजूद थें|

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 17 वर्षों से प्रतेक रविवार को प्रातः 7:00 बजे से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |

 

Leave a Reply