Breaking News कैंपस

छोटानागपुर डायोसेशन एजुकेशन सोसाइटी सामूहिक रूप से मनाएगा गणतंत्र दिवस

राँची, झारखण्ड  | जनवरी | 17, 2023 ::  सोमवार को छोटानागपूर डायोसेसन एजूकेशन सोसाईटी के अन्तर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों एवं सचिवों की बैठक एच. पी. डी. सी. सभागार में सम्पन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता विशप बी. बी. बास्के ने की।

बैठक का मुख्य विषय गणतंत्र दिवस था।

इसमें निर्णय हुआ कि इस वर्ष पुन: सामूहिक रूप से इस पर्व को मनाया जायगा।
गणतंत्र दिवास पर झण्डोतोलन सुबह नौ बजे संत पॅाल्‍स उच्च विद्यालय मैदान, राँची में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मान्यवर विशप ओ. के. तिर्की एवं विशिष्ट आतिथि के रूप में लुसी तेरोम उपास्थित रहेंगें ।

झण्डोतोलन के साथ 17 स्कूल, कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ परेड को सम्मानित किया जाएगा एवं संस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिताएं होंगी ।

बैठक में रेव्ह० जोलजस कुजूर, रेव्ह० सामुएल भूईया, रेव्ह० अनिल डहंगा, डा० अनुज कुमार तिग्‍गा एवं संस्थानो के प्राचार्य एवं सचिव उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply