राउंड टेबल round table
Breaking News

राउंड टेबल ने अभावग्रस्त बच्चों के लिए किया चिल्ड्रेन कारनिवल

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 17, 2017 :: .राउंड टेबल इंडिया के राँची अध्याय राँची समैरिटन ने आज नव जीवन स्कूल हरमु रोड में 70 बच्चे जिसमें अभावग्रस्त और मानसिक विकलांग बच्चों के लिए चिल्ड्रेन कारनिवल किया ।
उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रवक्ता सिधार्थ चौधरी ने दी ।
आज सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक ये कार्यक्रम चला ।बच्चों के लिए झूले लगाए गए थे और उनके लिए खिलोने ,कपड़े, जैकेट , चोकलेट,चिप्स , फ़्रूटी, क्रेआन, पेन, बुक्स , खाना आदि रखा हुआ था । बच्चों को आर्टिफ़िशल रुपया दिया गया और उनको बोला गया की उनके मन मुताबिक़ जो उनको ख़रीदना है वो ख़रीद सकते हैं । बच्चे जब ख़रीदने निकले तो उनकी ख़ुशी देखते ही बन रही थी । वो आर्टिफ़िशल रुपया दे रहे थे और उनको उनकी पसंद की चीज़ मिल रही थी । उनको भी आज मेले और कारनिवल का मज़ा मिला । उनके लिए म्यूज़िक भी बज रहा था और टैटू पेंटिंग वाले का भी प्रबंध था । बच्चे अपने मन के हिसाब से चित्र बनवा रहे थे । कल मिला कर उन्होंने ख़ूब मस्ती की ।

राउंड टेबल round table
Underprivileged children enjoying in children carnival

आज के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक टेब्लर देवंश गरोडिया और विशाल प्रकाश थे ।
कार्यक्रम में आज मनप्रीत राजा , मयंक जयसवाल, सिधार्थ चौधरी , सुरेश तुलस्यं ,निखिल जैन , ऋषि बग्गा,अनीश सराफ, अरविंद राजगढ़िया, अभिषेक कुमार , गगन गिरधर , अविनाश जैन , साकार मोहता , विवेक जैन , चेतन जैन , राहुल सिंघनीय, एकांश बच्चन, पीयूष सारावगी, अनिरुध सारावगी आदि आए थे ।

Leave a Reply