रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 06, 2017 :: 15 नवम्बर से रांची जिला से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत होगी। 28 दिसम्बर 2017 से पूरे राज्य में यह योजना लागू हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत लाभ प्राप्त करने वाले 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य की गरीब जनता को अपने इलाज के लिये एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। श्री रघुवर दास ने आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुये यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में इसके प्रचार-प्रसार तथा लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल इसके पैनल में सूचीबद्ध रहेंगे। राज्य के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम या निजी अस्पताल राज्य के बाहर के निकटवर्ती राज्य के वे अस्पताल जहां विशेष इलाज के लिये अनुशंसा की जाती है, वे भी पैनल में सूचीबद्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्रभावी साॅफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में 50,000/- रू0 सेकेण्डरी केयर तथा 2 लाख रू0 विशेष केयर तथा 30,000/-रू0 अतिरिक्त आच्छादित वर्ग के परिवार के वरीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर व्यय का प्रावधान है। यह पूरी व्यवस्था कैशलैस होगी। गरीब लाभुक को अपने स्वास्थ्य जांच तथा इलाज पर कोई व्यय नहीं करना होगा। लाभुकों को सरकार एक कार्ड उपलब्ध करायेगी।
बैठक में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, झारखण्ड राज्य आरोग्य के कार्यपालक निदेशक दिव्यांशु झा, इस योजना की कंसलटेंट सुश्री रिया खोसला, तथा सुश्री प्रीक्षिता बैठक में उपस्थित थीं।