चंडीगढ़ | मार्च | 14, 2019 :: चंडीगढ़ के पंजाबी यूनिवर्सिटी में चल रहे तीसरी अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप में राँची यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अभी तक 3 गोल्ड ,1 सिल्वर एवम 4 ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया है।
राँची यूनिवर्सिटी की तरफ से आज
मीनू मुंडा ने 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़
गीता खलखो ने 1 ब्रॉन्ज़
एवम तारा कुमारी ने 1 ब्रॉन्ज़ मैडल जीता वही
निशांत,रीमा , प्रिया, आकाश ने सानशाउ के सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली है