राची, झारखण्ड | मई | 05, 2023 ::
उर्सूलाइन इंटर कॉलेज राजा उलातू रांची में शुक्रवार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करियर सह मोटिवेशन काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार मोटिवेटर एनके मुरलीधर ने छात्राओं से सफलता के सूत्र विषय पर संवाद किया।
संवाद के क्रम में विशेषज्ञ मुरलीधर ने छात्रों को बताया कि सफलता का कोई एक फार्मूला सभी पर लागू नहीं होता है।
सफलता कोई एक दिन के परिश्रम का परिणाम भी नहीं होता।
सतत प्रयास और सही दिशा में प्रयास के साथ ही अवसरों को चिन्हित करने की अपनी क्षमता से ही करियर संभावनाओं को मुकाम हासिल होती है।
उन्होंने डॉ कलाम का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर वे सेना की भर्ती में असफल नहीं होते तो देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और मिसाइल मैन बनने के साथ ही उन्हें देश के लोकप्रिय राष्ट्रपति बनने का अवसर नहीं मिलता।
आज अपने जीवन में एक दो या उससे भी अधिक प्रयोग और परीक्षाओं में भाग्य अजमाने के लिये तैयार रहना है न कि जिदवश कोई एक करियर चुनकर उसी में लगे रहने की जरुरत है।
आखिर सिविल सर्विस हो या एसएससी, रेलवे हो या बैंक किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिये आपका प्रयास और मेहनत राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सामना करता है। साथ
ही कई बार यह संख्या करोड़ों तक जा पहुंचती है। इस संख्या से भयभीत हुए बिना तैयारी करें क्योंकि इसमें गंभीर प्रतिभागियों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होती है।
कार्यक्रम के आंरभ में प्राचार्या सिस्टर विनिता ने कहा कि स्कूल में मोटिवेशनल, करियर और पर्सनालिटी डवलवमेंट सहित कॉम्यूनिकेशन इम्प्रूवमेंट पर विशेष फोकस है।
हमें अपने सवाल और समस्या को अवश्य बताना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रों ने अपने करियर और डवलपमेंट से जुड़े कई सवाल भी किये।
इस अवसर फिनशास्त्र के विषय में भी जानकारी दी गयी।
छात्रओं को कामर्स के क्षेत्र में करियर संभावनाओं के बारे में बताया गया कि अगरआप अग्रेजी, कम्यूनिकेशन स्किल में ठीक है और आपका आई क्यूं सही है तो एक बड़ी संभावना आपका इंतजार कर रही है।
फिनशास्त्र करियर की उन कठिनाई का निदान करेगा जो आपके और सफलता के बीच बाधक है।
निजी क्षेत्र की नौकरियों पर भी फोकस करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में देश की बेटियों पर अधिक भरोसा और उनकी कार्यक्षमता पर देश के भरोसा को रेखाकित किया गया।