Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से कार्गो सुविधा जल्द सामान्य की जाए – चैंबर

राची, झारखण्ड | जून | 08, 2023 ::

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पिछले तीन माह से कार्गो सेवा बंद होने से हो रही परेशानी पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को पत्राचार किया गया।
यह कहा गया कि इससे आम लोगों व व्यापारियों को नुकसान होने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित हो रही है।
स्वास्थ्य सुविधा के रूप में मिलनेवाले ब्लड सैंपल का भी ट्रांसपोर्टेशन बंद पडा है, जिससे मरीजों को भी परेशानी हो रही है।

कार्गो सेवा बंद होने से हो रही परेशानी पर चर्चा के लिए आज चैंबर भवन में भी एक बैठक संपन्न हुई।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि कार्गो सेवा बाधित होने के कारण रांची से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और अन्य राज्यों में जानेवाली सब्जी, मोटर पार्ट्स, पार्सल के सामान या फिर इमरजेंसी में भेजे जानेवाले सामान का पार्सल नहीं हो पा रहा है जिससे प्रदेश के व्यापारियों व आम लोगों के साथ ही एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट ऑथोरिटी को भी लाखों रू0 का नुकसान हो रहा है।
समस्या के समाधान हेतु बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्गो सर्विसेज को जल्द से जल्द सामान्य करना चाहिए।
माननीय मंत्री को चैम्बर द्वारा भेजे गये पत्र में यह आग्रह किया गया कि रांची एयरपोर्ट से इस सुविधा को जल्द शुरू करने हेतु संबंधित प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश जारी किया जाय।
विदित हो कि चैंबर द्वारा इस मुद्दे पर माननीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमेन संजीव कुमार को पत्राचार किया गया है।
चैंबर अध्यक्ष ने इस मामले में एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल से भी वार्ता कर, समस्याओं से अवगत कराया।

चैंबर के सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने अवगत कराया कि एयरलाइंस द्वारा फेयर में बढ़ोत्तरी से हो रही परेशानी पर चैंबर द्वारा सोमवार को सभी एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी।
बैठक में
अध्यक्ष किशोर मंत्री,
उपाध्यक्ष अमित शर्मा,
महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन,
सह सचिव रोहित पोद्दार,
शैलेष अग्रवाल,
सिविल एवियेशन उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू
के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply