Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   20, 2024 ::

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रांची के तत्वावधान में दूसरी बार 20 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं निवर्तमान विधायक चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी उपस्थिति मुख्य रूप से दर्ज कराई ।

निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 75 निरंकारी भक्तों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें जांच के बाद 52 यूनिट सदर हॉस्पिटल ने रक्तदान लिया । रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा की गुरु के बिना ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती और इसीलिए जिंदगी में सत्संग का महत्व बहुत जरूरी है। चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन बरसों बरस से यह रक्तदान शिविर का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।
जैसा की ज्ञात हो युग प्रवर्तक बाबा
बाबा हरदेव सिह ने कहा था कि इंसानी रक्त मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। उनके उपदेश के चलते संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष समय-समय पर रक्तदान कैंपों आयोजित किए जाता है संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रक्तदान देने वाली विश्व स्तर की अपनी किस्म की अग्रणी संस्था है।
रांची जोन के संयोजक बहन चंपा भाटिया ने आए हुए मुख्य अतिथि और साथ संगत का धन्यवाद किया सत्संग के उपरांत भक्तों के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरण किया गया।

 

 

 

Leave a Reply