Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा रक्तदान शिविर

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 28, 2024 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा सत्र (2024 – 25) के पहले रक्तदान शिविर का आयोजन आज सेवासदन अस्पताल में किया गया । इस रक्तदान शिविर की शुरुआत शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने ख़ुद रक्तदान कर के की , साथ ही उन्होंने कहा , रक्तदान हर एक मनुष्य को करना चाहिए , रक्त ही एक एसी चीज है जो मशीनों से नहीं बनाया जा सकता , इसे एक इंसान ही दूसरे इंसान को दान कर सकता है ।रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ने पूरे कार्यक्रम को लाइनअप किया और सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया , एक इंसान रक्तदान कर के दूसरे इंसान को जीवनदान दे सकता है । अध्यक्ष ने कहा शाखा की ये कोशिश रहेगी कि हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान में समर्पण शाखा एक नया कीर्तिमान हासिल करेगी । 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । सरिता बथवाल ने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधन की शिखा का पूरा सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया , सचिव शुभा अग्रवाल , रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल , पूजा अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी ।

Leave a Reply