रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 06, 2020 :: रिम्स ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 6 अप्रैल,सोमवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया 45 लोगों ने किया स्वैक्षिक रक्तदान तथा लोगों की समर्पण भावना को देखते हुए कल भी कैम्प लगाने का हुआ निर्णय.
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए और रिम्स ब्लड बैंक में ब्लड की कमी से हो रहे संकट को देखते हुए आज 6 अप्रैल सोमवार को सुबह 09:00 बजे से कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरु नानक भवन परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.
सभा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से समाज के लोगों को रक्तदान करने की अपील की गई जिसका अच्छा खासा असर देखने को मिला और सुबह 9:00 बजे ही रक्त दाताओं की कतार लग गई.
ब्लड डोनेशन कैंप में चार महिलाओं समेत कुल 45 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.
रक्तदान करने को लेकर विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा.
कैम्प के दौरान सभी डोनरों के आगमन एवं प्रस्थान के वक्त उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया साथ ही सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया.
सभी डोनरों को रिम्स ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि डोनरों की बढ़ती संख्या और लोगों के उत्साह को देखते हुए श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा कल भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जो कल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा.यह ब्लड डोनेशन कैम्प गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों की देख रेख में सम्पन्न हुआ.सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने समाज के लोगों से कल के कैम्प में इसी तरह से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने का आह्वान किया.
सत्संग सभा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प की सफलता में
रिम्स की डॉ कविता देवघरिया,
डॉ आशा लता कुजूर,
अभिषेक,
कमल एवं
प्रकाश तथा
गुरुनानक सेवक जत्था के
सूरज झंडई,
रौनक ग्रोवर,
कशिश नागपाल,
हरप्रीत सिंह,
चंचल ग्रोवर,
जीत सिंह एवं
सागर गिरधर
की उल्लेखनीय भूमिका रही.
