राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 24, 2017 :: बिटोत्सव ’18 की “थीम रिलीज़”
• हर वर्ष की तरह इस बार भी बी.आई.टी. मेसरा के सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव “बिटोत्सव” की थीम का उद्घाटन किया गया।
• हमेशा की तरह इस बार भी देश के विभिन्न नामी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
• बिटोत्सव’18 की तैयारी चरम पर है। 24 नवम्बर 2017 के दिन बिटोत्सव ’18 की “थीम रिलीज़” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आई. सी. अरीना में शाम 5:30 बजे प्रारंभ हुआ।
• बिटोत्सव’18 का आयोजन फ़रवरी-मार्च के महीने में सम्भव है।
• कार्यक्रम की शुरुआत “ध्वनि” म्यूज़िक क्लब के “इख़्तियार” बैंड ने अपनी मनोरंजक प्रस्तुति से की जिसने सभी का मन मोह लिया।
• इसके बाद, डान्स क्लब ने एक प्रस्तुति दी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया व सभी के पाँव थिरकने पर मजबूर हो गए।
• तत्पश्चात् सभी के पसंदीदा किरदार; फ़ीबी बूफ़े, बार्नी स्टिंसन व शर्लॉक होम्ज़ ने “डिग्निटी औफ लेबर” के बारे में बात की जो कि बिटोत्सव’18 का सामाजिक कॉज़ है।
• इस बार का सामाजिक कैम्पेन “उपलिफ़्टमेंट औफ ट्राइब्ज़ औफ झारखंड” पर आयोजित किया जाएगा व “बॉडी शेमिंग” पर एक ऑनलाइन कैम्पेन भी आयोजित किया जाएगा।
• बिटोत्सव की थीम का उद्घाटन किया गया। इस बार की थीम है “बिहाइंड द स्क्रीन्स-नेक्सस औफ एपिसोड्ज़”।
• इस कार्यक्रम में सभी की मुलाक़ात बिटोत्सव की कोर टीम से हुयी जिन्होंने उत्सव के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
• कार्यक्रम का अंत डी.एस.डब्ल्यू डॉक्टर महेश चंद्र ने अपने अनमोल शब्दों से किया। कार्यक्रम की शान बढ़ाने हेतु, बिटोत्सव’18 के सांस्कृतिक संयोजक डॉक्टर कीर्ति अविशेक व सांस्कृतिक उप-संयोजक मृणाल पाठक भी मौजूद थे।