Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी महाविद्यालय में मनाई गई स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की जयंती

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  05, 2025 ::

मारवाड़ी महाविद्यालय के संस्थापक स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की 121वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में स्वर्गीय बुधिया जी की पुत्रवधू श्रीमती शारदा बुधिया, पौत्र अरुण कुमार बुधिया व उनके पारिवारिक सदस्यों तथा मारवाड़ी महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया। इस समारोह में उपस्थित कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया जी ने जिस विचार से प्रेरित होकर इस महाविद्यालय की स्थापना की थी वह साकार होकर नित्य प्रतिदिन अपने आकार को विस्तार रूप दे रहा है। इस महाविद्यालय में वह क्षमता है कि इसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए तथा इस दिशा सभी शिक्षकों को प्रयास करना भी चाहिए। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए मैं 10 एकड़ भूमि प्रदान करूंगा। श्री अरुण कुमार बुधिया ने अपने दादाजी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय बुधिया जी अत्यंत दूरदर्शी थे। समाज तथा लोगों की सेवा करना उनकी सहज प्रवृत्ति थी। उनका मानना था कि गरीब से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें, इसी के निमित्त उन्होंने इस महाविद्यालय की स्थापना की। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रण डॉ. उमेश कुमार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि स्वर्गीय गंगा प्रसाद बुधिया जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। कॉलेज एल्यूमिनी के अध्यक्ष सौरभ मित्तल ने कार्यक्रम में पधारे डॉ. जावेद अहमद, श्रीमती शारदा देवी तथा अरुण कुमार बुधिया को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ राहुल कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जयप्रकाश रजक ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, डॉ सुमन चतुर्वेदी, बर्सर डॉ रोनाल्ड पंकज खलखो, डॉ ज्योति किंडो, डॉ राजीव चन्द्र रजक, डॉ घनश्याम प्रसाद, डॉ अवध बिहारी महतो, डॉ संतोष रजवार, डॉ खातिर हेमरोम, डॉ अमित कुमार, डॉ अंकित शर्मा, समीर निरंजन, अनुभव चक्रवर्ती सहित शिक्षकेतर कर्मचारी एवं एनएसएस व एनसीसी के छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply