प0 सिंहभूम, झारखण्ड । नवम्बर | 23, 2017 :: भारतीय जनता पार्टी प0 सिंहभूम ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले हम चले गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद के टुंगरी स्थित कार्यालय से किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा हम चले गांव की ओर कार्यक्रम को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती 15 नवंबर को जन्मस्थली खूंटी जिला के उलिहातू से किया गया था जो पूरे एक महीना झारखंड के सभी जिलों में चल रहा है जिसका समापन 16 दिसंबर को होगी ।भगवान बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर चल कर एवं उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर कार्य करना है । आज केन्द्र व राज्य की सरकार 70 वर्षो का विकास 3 वर्षो में कर दिखाया है । हमारा राज्य आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर है ।
पदयात्रा के दौरान शहीद राम भगवान केरकेट्टा , स्वर्गीय राधे सुमबरुई , महात्मा गांधी एवं शहीद स्मारक पे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लुपुंगुटु में समापन हुआ । जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी समीर उरांव , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाइक , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री बिंदेस्वर उरांव , अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोल्हान प्रमंडल प्रभारी आशीष बारला का स्वागत किया । इस मौके पर मुख्य रूप से झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी , पूर्व विधायक गुरुचरण नायक , अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवा बोदरा , जिला महामंत्री चुम्बरू चतोम्बा , रतन बोदरा , जिला उपाध्यक्ष बिपिन पूर्ती , अमित जयसवाल , दिनेश यादव , संजय अखाड़ा , ब्राजील सुंडी , रघु हेस्सा , मांगता गोप , सुभाष पाडिया , ब्रजमोहन चतोम्बा , मडुसुदन तुबिड , बाबूराम लागुरी , रघु गोप , सचिन पूर्ती , चंद्र मोहन तिउ , चुम्बरू बारी , अमृत हेम्ब्रम , साधो कलुण्डिया , दिनेश मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।