Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन

रांची,झारखण्ड  | फरवरी | 24, 2023 ::  अमर सजीवनी नेचुरल बी. प्रोडक्ट प्रा0 लि0 रांची एवं लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे देष में कार्यरत कृषि उत्पादक संघो (FPO’s) के प्रतिनिधियों का सामथ्र्य निर्माण एवं मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण जो दिनांक 18.02.2023 से 24.02.2023 तक चला का आज समापन हो गया। असम, छतिसगढ़, दिल्ली, पंजाब, उतराखंड, बिहार एवं झारखण्ड के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कांके अरसण्डे के बदलाव फाउण्डेशन सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया गया।
​इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी भावेशानन्द जी सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम दिव्यायन कृषि विज्ञान केन्द्र, मोराबादी रांची ने अपने संबोधन में कहा कि विष्व में कोई भी बड़ा कार्य सशक्त संगठन के बिना संभव नही हो सकता। उन्होने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में वापस जाकर निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने संगठन को सषक्त बनावें एवं विस्तार करें। जिससे अतीत से भी अधिक गौरवषाली भारत का निर्माण कर सकें।
​विषिष्ट अतिथि डाॅ0 जगरनाथ उरांव प्रसार निदेशक बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके ने अपने संबोधन में कहा कि मधुमक्खी के बिना कृषि एवं बागवानी का विकास अधुरा है।
अतः देश में कृषि एवं बागवानी के विकास हेतु मधुमक्खी वंषो एवं मधुमक्खी पालकों की संख्या बढ़ाना बहुत जरुरी है। उन्होने एफ0पी0ओ0 के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन हेतु प्रेरित करें एवं अपने संगठन से जोड़े।

सम्मानित अतिथि सुनील बादल वरिष्ठ लेखक सह पत्राकार ने अपने संबोधन में कहा कि बाजार में मधु का सही कीमत प्राप्त करने हेतु अपने उत्पादों के गुणवत्ता को उच्च स्तर पर बनाए रखने में वि विशेष ध्यान दें।

सम्मानित अतिथि आशीष आनन्द उप- निदेशक जे0टी0डी0स0 झारखण्ड सरकार ने कहा कि शहद का समर्थन मुल्य निर्धारण जरुरी है।

परन्तु इसके लिए देष में शहद की एक निष्चित मात्रा का उत्पादन प्रति वर्ष होना जरुरी है।
अतिथियों का स्वागत एम0एस0 चौहान सी0ई0ओ0 एवं धन्यावाद ज्ञापन
मनरखन महतो निदेशक ने किया।

Leave a Reply